सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के कटका में गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष बरुन कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में कई गयी छापेमारी ने शराब कारोबारी नवीन कुँवर के भुसकार से इम्पोरियम ब्लू ब्रांड की 1544 बोतल 499.680 लीटर विदेशी शराब बरामद की वही कारोबारी फरार हो गया। थानाध्य्क्ष अध्य्क्ष बरुन कुमार गोस्वामी ने बताया कि शराब जब्त कर एफआईआर दर्ज की जा रही है।