एकता कपूर का मशहूर सीरियल “कसौटी ज़िन्दगी की” अगले महीने ही ऑन एयर होने वाला हैं। १७ साल बाद दुबारा से इस सीरियल का टीजर रिलीज होने के बाद सोशल मिडिया पर इस शो को लेकर काफी दीवानगी देखी जा सकती हैं हर कोई इस सीरियल को देखने के लिए इंतजार कर रहा है । पहले समय के इस सुपरहिट सीरियल ने ‘प्रेरणा और अनुराग’ यानी श्वेता तिवारी और सीजेन खान की जोड़ी को रातों-रात टीवी का सुपरस्टार बना दिया था. इस सीरियल में अनुराग बासू के बंगाली परिवार के हर किरदार को लोग पसंद कर रहे थे. ऐसे में अब इस सीरियल के पुराने अनुराग यानी एक्टर सीजेन खान भी इस सीरियल के दोबारा शुरू होने से काफी खुश है. उनका कहना है कि “यह शो मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि मैं आज जो कुछ हूं, इसी के कारण हूं. मैं इस शो के फिर से शुरू होने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. यह नया और अद्भुत है और इसके म्यूजिकल टीजर से मैं भावुक हो गया. मैंने अनुराग के रूप में फिर अनुभव किया और इंतजार नहीं कर सकता कि शो में नया अनुराग कैसा होगा. मैंने अपने सीजन की ज्यादा कड़ियां नहीं देखीं, क्योंकि मैं ज्यादातर समय व्यस्त था. इसलिए मैं नया शो देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं.” कहा जा रहा है कि जाह्नवी की धड़क फिल्म में नजर आयी सुभावी ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ रिबूट ने अनुराग बासु की माँ का रोल निभाएंगी। सुभावी इससे पहले भी ‘बालाजी टेलीफिल्मस’ के कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं। सुभावी “कहानी घर घर की” में रिषिका तो वही क्योकि सांस भी कभी बहू थी में मीरा का किरदार निभा चुकी हैं “कसौटी ज़िन्दगी की” रिबूट में एरिका फर्नांडीज प्रेरणा का किरदार निभाएंगी हलाकि अनुराग के किरदार पर अभी सस्पेंस बना हुआ हैं ख़बरों की माने तो पार्थ सामथान अनुराग बासु का, कमॉलिका का किरदार हिना खान और मिस्टर बजाज का रोल बरुण सोबती निभाएंगे। ‘कसौटी जिंदगी की’ रीमेक का थीम सॉन्ग पिछले शो जैसा ही है। स्टार प्लस ने टि्वटर पर बताया है कि कसौटी जिंदगी की-2 10 सितंबर से शुरू होगा. ये सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे आएगा।