एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच होनेवाले इस 130वें वनडे मैच का दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को इंतजार है। ग्रुप स्टेज में हॉन्ग कॉन्ग को हराकर आगे पहुंचीं दोनों ही टीमें पूरे 15 महीने बाद खेलेंगी। भारत एशिया कप टूर्नमेंट 6 बार जीत चुका है, जबकि पाक सिर्फ दो बार। दोनों के बीच आखिरी वनडे पिछले साल 18 जून को ओवल में हुआ था, तब पाक ने भारत को 180 रन से हराकर ICC चैंपियंस ट्रोफी का खिताब जीता था। भारत इस करारी हार का बदला लेने को बेताब है।
रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार कप्तानी करेंगे, जो वन डे मैचों में अब तक तीन डबल सेंचुरी ठोक चुके हैं। हालांकि, पाक के खिलाफ पहले मैच में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा पर अच्छी बैटिंग करने का दबाव भी होगा। वहीं पाकिस्तानी कप्तान सरफराज को चिंता है कि उनके मेन बोलर आमिर विकेट नहीं ले पा रहे ।
भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 129 वनडे मैच हुए हैं। इनमें से 73 पाकिस्तान और 52 भारत जीता है। एशिया कप में 11 बार दोनों का आमना-सामना हुआ। इनमें दोनों टीमें 5-5 बार जीती हैं और 1 मैच बेनतीजा रहा। वहीं पिछले 5 वनडे मैचों की बात करें तो इसमें से 3 भारत और 2 पाकिस्तान जीता है।