स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर नए एवं पुराने छात्रों को सम्मानित किया गया।
स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर नए एवं पुराने छात्रों को सम्मानित किया गया। सत्र 2017-2019 के छात्र-छात्राओं ने नव-नामांकित सत्र 2018-2020 के छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं सत्र 2016-2018 के छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं ने विभागाध्यक्ष प्रो. एचके ¨सह एवं अन्य विभागीय शिक्षकों के स्वागत सम्मान से किया।
सत्र 2016-18 की छात्रा रीता को स्टूडेंट ऑ़फ द इयर और सत्र 2018-20 के छात्र राजीव ठाकुर तथा छात्रा श्रुति झा को क्रमश: मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर के ताज से सुशोभित किया गया। छात्राओं ने स्वागत गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। फिर नृत्य, गायन और कविता पाठ की प्रस्तुति की गईढ्ढ इस कार्यक्रम में अंजलि, श्रुति झा, रौशन झा, विजय, सोनाली, जीतेन्द्र कुमार गिरी, लवली, बाबूलाल, आशीष, द्वारा गायन की शानदार प्रस्तुति की गई। साथ ही, पंक्खुरी, अनन्या, रूबी, रीता और शिवानी के नृत्य ने सबका मन मोह लिया। कविता पाठ कर हुमायरा ने और जोक्स परफॉरमेंस कर राजीव ठाकुर ने खूब वाहवाही बटोरा। वहीं पहले सेमेस्टर के आर्यन ¨सह, अजय कुमार, श्रुति झा, रौशन झा, रक्षा कुमारी, सानिया, सत्य प्रकाश, नेहा, वैभव, कामनी और रवि रंजन के नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से पूरा प्रांगण तालियों से गूंज उठा। धन्यवाद ज्ञापन साईं कुमार निरुपम एवं संचालन धनंजय तथा श्वेता ने संयुक्त रूप से किया।