NCC कैडेट्स ने मजुराहा रेंज पर किया अपने लक्ष्य को भेदने का अभ्यास
मोतिहारी! शहर के एलएनडी कॉलेज में दस दिवसीय आयोजित एनसीसी कैंप के नवे दिन कैडेट्स को प्रातः काल में LND महाविद्यालय से चलकर चर्खा पार्क और गांधी संग्रहालय में जाकर कैडेट्स ने सफाई अभियान के तहत सफाई किया ।इसमें 4/25 कम्पनी के कम्पनी कमांडर राजेश कुमार सिन्हा ने बताएं की सफाई ही हमारा धार्मिक कर्तव्य है । साफ सफाई के द्वारा ही हम नष्ट हो रहे प्रकृति को बचा सकते है। उसके बाद एसडी कैडेट्स को मजुरहा रेंज पर लक्षाभेद का अभ्यास किया इसके बाद मैप रीडिंग , मैप का प्रकार 7. 62 एमएम एसएलआर के कई खूबी बताया गया । थल सेना कैंप के कैडेट्स को लक्षाभेद , एमआर,जाजिंग डिस्टेंस के बारे में बताया गया।संध्या काल में खेल के साथ – साथ सेना में जाने के लिए हौसला उत्साहित किया । रॉल कॉल परेड एनसीसी सॉन्ग के साथ सुरु किया गया । कल्चरल प्रोग्राम का कॉम्पटीशन कराया गया जिसमें सभी स्कूल ,महाविधालय एवं बटालियन के कैडेट्स ने जमकर भाग लिया ।यह सभी कार्यक्रम का निर्देशन 25 बिहार बटालियन के कर्नल विक्रम सेडा , 32 बिहार बटालियन एनसीसी के कर्नल रमा अनुज ,25 बिहार बटालियन के सूबेदार मेजर दिनेश कुमार मंडल ,सूबेदार रीक्ता बहादुर गुरुंग , बीएचएम नर बहादुर राणा, कैंप SUO रौशन कुमार , UO प्रीतम कुमार गिरी ,संजीव कुमार,गौरव कुमार,सुुभाष कुमार आदि कैडेट्स उपस्थित थे ।