एक शाम शहीदों के नाम
Aj News से विजय ठाकुर की रिपोर्ट –
मुजफ्फरपुर:- दीपावली की पूर्व संध्या पे युवा लोक चेतना दल द्वारा शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पे अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी जिला अध्य्क्ष कमलेश कुमार ने कहा कि दीपावली का त्योहार इस लिए मनाया जाता है कि जब भगवान राम ने अत्याचारी रावण का अंत कर आयोध्या लौटे थे आज भी हम भारतवासियों का कर्तव्य है कि अत्याचार का नास कर उसका विरोध करे ओर मन के राक्षस व दानव का कानून सर्वनाश करे मौके पे जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, सचिव मनोज कुमार ,युवा जिला अध्य्क्ष तरुण कुमार, आसुतोष कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे