राज्य के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में दर्शक 1 अगस्त से खाने-पीने का सामान अपने साथ ले जा सकेंगे। नागपुर में चल रहे मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को राज्यमंत्री रविंद्र चव्हाण ने यह जानकारी दी। चव्हाण ने बताया कि फिल्म देखने जा रहे दर्शकों को अपने साथ खाद्य उत्पाद ले जाने पर कोई पाबंदी नहीं लगा सकता। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि किस तरह की कार्रवाई की जाएगी? इसके साथ ही सरकार ने सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में एमआरपी पर उत्पाद बेचना भी अनिवार्य कर दिया है।