कोरोना वायरस महामारी का कहर पूरे विश्व पर छाया हुआ है. इस कोरोना वायरस के संक्रमण में कई बॉलीवुड स्टार्स भी हो चुके है. इन स्टार्स में से एक एक्ट्रेस संभावना भी अस्पताल में थीं. लेकिन एक्ट्रेस संभावना को कोरोना वायरस नहीं था. एक्ट्रेस संभावना को खांसी और जुकाम था. इसके चलते उन्होंने अस्पताल जाने का निर्णय लिया था. एक्ट्रेस संभावना ने खुद इस बात का खुलासा अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए किया.
इस वीडियो में संभावना सेठ ने अपने इस डर के बारे में भी बताया है, वो कहती है कि इस समय पर किसी को कुछ भी होता है तो सबसे पहले ख्याल आता है कि कोविड से ही कुछ हुआ होगा, लेकिन मुझे कुछ नहीं हुआ था. लॉकडाउन के दौरान मैंने नहीं बताया था कि मुझे कफ हुए है क्योंकि सबको लगता है कि ये कोविड है.
एक्ट्रेस संभावना सेठ आगे कहती है कि कफ और कोल्ड के साथ साथ मुझे सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी, और इसके अलावा मेरा बीपी भी एकदम कम हो गया था. रात को मेरा कान भी बंद हो गया था और कान बंद होते ही मुझे पैनिक अटैक शुरू हो गया. मुझे लगा जैसे मेरे कान में मैल है तो हमने अस्पताल में कॉल किया तो उन्होंने हमें अस्पताल नहीं आने को कहा.
मैं सुबह चार बजे कोकिलाबेन अस्पताल गई तो उन्होंने मुझसे तीन मिनट तक बात की. उन्होंने मुझे सुबह ओपीडी में आने को कहा. अस्पताल की एक नर्स ने हमें बताया कि पैनिक अटैक बहुत सारे लोगों को हो था है. हांलांकि मुझे कान से संबंधित समस्या ही निकली, जिसके चलते बार बार मेरा बीपी भी लो हो रहा था.