*तेतरिया*:- पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी द्वारा चम्पारण कि धरती पर 27 अक्टुबर 2018 को जिला स्कुल के मैदान पर आयोजित ‘संविधान बचाओ न्याय यात्रा’ कि सभा को सफल बनाने को लेकर आज तेतरिया प्रखण्ड के सेमराहाँ पंचायत के कदमा स्कुल के मैदान पर आयोजित तैयारी समिति कि बैठक को संबोधित करते हुए सुबोध यादव ने कहा कि इस सम्मेलन में सभी को आधिक से अधिक संख्या में जाकर इस आयोजन को सफल बनावे।