बॉलीवुड दिग्गज एक्टर कादर खान का निधन मंगलवार को कनाडा के एक अस्पताल में हुआ. कादर खान काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. ऐसे दुख की घड़ी में बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों ने उन्हें याद किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की. बॉलीवुड के एक और दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर भी कादर खान के निधन पर इमोशनल दिखे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए कादर खान को याद करते हुए दिल की बात शेयर की. ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”कादर भाई खान साहब को आत्मा की शांति मिले. बहुत लंबा रिश्ता था आपका हम सब कपूर्स के साथ. बहुत काम किया बहुत सीखा आपसे. जन्नत नसीब हो आपको. आमीन..”
बॉलीवुड एक्टर कादर खान का निधन 81 साल के उम्र में हुआ. न्यूज एजेंसी पीटीआई और आईएनएस ने कादर खान के निधन की पुष्टि की. कादर खान लंबे समय से बीमार थे और कनाडा के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया है. इससे पहले उनके बेटे सरफराज खान ने उनके निधन की खबरों पर लगाम लगाया था और कहा था कि यह सब अफवाह है. लेकिन अब कादर खान के बेटे सरफराज खान ने इस बात की पुष्टि कर दी है. कादर खान लंबे समय से बीमार थे और कनाडा में अपने बेटे के साथ रह रहे थे.
