न्यूज़ रिपोर्टिग रवि कुमार 9931269711
ब्रेकिंग- उद्यान समिति की बैठक डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय में आयोजित किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के तीसरे वुधवार को अब नियमित रूप से उद्यान समिति की बैठक होगी। रीगा चीनी मिल प्रबंधन द्वारा नगर उद्यान में सीसीटीवी,झरना एवम बाउंडरी का निर्माण करवाया जाएगा। शीघ्र ही नगर उद्यान में एक ओपेन जिम का भी निर्माण किया जाएगा।यह भी निर्णय लिया गया कि उद्यान समिति में सदस्यता शुल्क के रूप में अब एक हजार रुपये लिए जाएंगे।सदस्यों को पहचान पत्र भी मिलेगा। बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि अविलम्ब समिति के बैंक खाता को सक्रिय करे।दुकानों का बकाया किराया हरहाल में वसूलने के निर्देश डीएम द्वारा दिया गया। उद्यान में एक अतिरिक्त गेट बनाने पर भी चर्चा की गई। उद्यान के सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीएम ने बैठक में उपस्थित एसडीपीओ को जबाबदेही सौपी।हॉस्टल की तरफ से छोटे गेट को भी बंद करने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया।नगर उद्यान में लाइट की भी व्यवस्था किया जाएगा।