पिछले सप्ताह लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग के दौरान सरकार का साथ नहीं देने की वजह से शिवसेना और बीजेपी के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को बीजेपी पर निशाना साधा है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी पीएम मोदी के सपनों के लिए नहीं लड़ रही है। उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मैं आम लोगों के सपनों के लिए लड़ रहा हूं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के लिए नहीं।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास केवल एक ही दोस्त नहीं है। हम जनता के दोस्त हैं। मैं शिकार करूंगा लेकिन किसी और के कंधे से शूट करने की आवश्यकता नहीं है। न ही मुझे शिकार के लिए बंदूक की आवश्यकता होगी।