लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP)और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के अब कांग्रेस ने अकेले सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की बेटी आशा पासवान ने पिता द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता राबड़ी देवी पर की गयी टिप्पणी को लेकर विरोध जताते हुए माफी की मांग की है. वहीं, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से सोशल मीडिया पर बिछाए हनी ट्रैप के जाल में फंसकर गोपनीय सूचनाएं लीक करने आरोप में एक जवान की गिरफ्तारी हुई है. सेना ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर केकुलगाम जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए. इनमें से एक खूंखार आतंकी जीनत-उल-इस्लाम भी शामिल है. बॉलीवुड की बात करें, ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन शानदार शुरुआत करते हुए पहले दिन 4.50 करोड़ रुपए कमाए. पहले दिन के आंकड़े को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म वीकेंड के दूसरे दिन करीब 4-5 करोड़ कमा पाएगी.
