उत्तरप्रदेश के पुलिस ने बहुत जगह पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है | लश्कर के कमांडर मौलाना अम्बु शेख ने उत्तरप्रदेश सरकार को एक ख़त लिखते हुए यह चेतावनी दी है की जून 6, 8 और 10 को वह किसी धार्मिक स्थान पर या रेलवे में बम ब्लास्ट करेंगे | इस चेतावनी के बाद डी जी पी आनंद कुमार ने यह बयान जारी की है की हो सकता है के यह ख़त महज़ मज़ाक भी हो सकता है लेकिन इसको वह लिघ्टलय नहीं ले सकते | खत मौलाना अम्बु के दस्तखत के साथ उत्तरी रेलवेज के डिविशनल रेलवे मैनेजर को 1जून को मिला था | पुलिस के अनुसार कशी विश्वनाथ और कृष्णा जन्मभूमि टारगेट होने में सबसे ज़ादा रिस्क पर है | हलाकि यह खत की अभी जाँच होनी बाकी है लेकिन फिर भी पुरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है | इस खत के बाद पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसीज में सुरक्षा को कदम कर दिया है और लखनऊ में सिक्योरिटी चेक बढ़ा दिए है | मथुरा में बाँके बिहारी मंदिर और रेलवे स्टेशन में भी सुरक्षा कड़ी कर डी गयी है | उत्तरप्रदेश सरकार ने अपनी तरफ से यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके |