कोरोना वायरस के संकट के कारण सारी खेल की गतिविधि लगभग 2 महीनों से बंद है. अब अलग अलग खेल के प्रबंधक अलग अलग तरीकों से खेल को फिर से मैदान में लाने की कोशिश कर रहे है. इसी कड़ी ने ईसीबी यानी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के क्रिकेटरों को वेस्टइंडीज और पाकिस्तान से पहले से निर्धारित टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास पर उतार रही है. जब अगले हफ्ते खिलाड़ी अभ्यास पर लौटेंगे तो सब कुछ अलग सा होगा. प्रत्येक खिलाड़ी को खुद के उपयोग के लिए गेंदों का एक बॉक्स दिया जाएगा. अब खिलाड़ी अभ्यास करते वक़्त इन पर स्लाइवा यानी लार नहीं लगा सकते है.
इसके साथ बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए मैदान में उतारने से पहले रॉडमेप तैयार कर लिया है.
ईसीबी ने कोरोना वायरस के महामारी को देखते हुए जुलाई तक अपनी सभी गतिविधियां निलंबित कर दी थी., अब ईसीबी का कहना है कि आने वाली गर्मियों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए 30 क्रिकेटरों को तैयार रखा जाएगा.
ये अभ्यास सरकार द्वारा जारी की हुए गाइडलाइंस के अनुसार किया जाएगा. ईसीबी के क्रिकेट डायरेक्टर एशले जाइल्स ने द गार्डियन को इंटरव्यू देते हुए कहा है कि “हमें हालात पर काबू रखना होगा, जिससे सुपरमार्केट जाने की तुलना में अभ्यास पर लौटना अधिक सुरक्षित होगा”.
सभी खिलाड़ी अभ्यास के दौरान सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने हेतु 11 अलग काउंटी मैदानों पर अलग अलग वक़्त अभ्यास करेंगे और इसके साथ एक खिलाड़ी के लिए एक गेंद की नीति भी लागू की जाएगी.
हमको सबको मिलकर खिलाड़ियों के लिए जोखिम को कम करना होगा. उनका कहना है खिलाड़ी अपने निजी बॉक्स की गेंदों का ही उपयोग कर पाएंगे. इसके साथ ही 4 से 5 प्लेयर्स का एक ही कोच होंगे. खिलाड़ियों को अपनी मार्क की हुए बोतल का ही उपयोग करना होगा.