इस गर्मी के मौसम मे सिर्फ धूप ने ही नहीं बल्कि पेट्रोल ने भी हाहाकार मचा रखा है | पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल के प्राइज लगता बड़ी जा रहे है और आज यानि मंगलवार को लगातार पेट्रोल कि कीमत मे इजाफा होने का 16वा दिन है |
दिल्ली मे पेट्रोल 78.43 रूपये पर लीटर मिल रहा है जबकि मुंबई मे 86.24 तक पहुँच गया है | सिर्फ यही नहीं, कोलकाता मे 81.06 और चेन्नई मे 81.43 पहुँच गया है | इसी के साथ साथ, डीज़ल कि कीमत मे भी बढ़ोती देखि गयी है, दिल्ली मे 69. 31 और मुंबई मे 73.79 तक पहुँच गया है |
इसी ख़राब से जब लोग वाकिफ हो रहे थे तभी आई. जी. एल. (इंदरप्रस्थ गैस लिमिटेड ) ने यह घोषित किया है कि नेचुरल गैस यानि CNG कि कीमत भी बढ़ा दि जाएगी |
इस मौसम मे जब सभी अपनी अपनी गाड़ी से यात्रा करना पसंद करेंगे ताकि वे एलपीजी कड़कती धूप से और गर्मी से बच सके, तभी सरकार के द्वारा यह कीमते बढ़ाने के फैसले ने लोगो ख़ास कर के आम आदमियों को बहुत निराश किया है और क्युकी 16 दिन से लगातार ही कीमते बढ़ रही है तो सोचने वाली बात यह है कि आखिर यह रुकेगी कहा?