आतंक का खौफ इस पूरी दुनिया के हर इंसान को होता है जब कोई दिल दहला देने वाली कोई घटना सामने आती है | ऐसी ही एक भयानक घटना इराक मे बीते दिन हुई | इराक के 1 परिवार के 12 लोगो को एक साथ हमले मे मार डाला | उतरी इराकी गाओ मे इस्लामिक स्टेट टेररिस्ट्स ने अपना आतंकी फैलते हुए 1 ही परिवार को ख़तम करते हुए उसके 12 सदस्यो को मार डाला जिनमे महिलाये और बच्चे भी थे | सलाहुद्दीन प्रोविंस के डिप्टी गवर्नर, अम्मार हेकमत ने इस आतंक के गाओं को अल-फ़रहाटियाह नाम का गाओं बताया है | इतने बड़े हमले के बाद भी इस हमले की असली वजह स्पष्ट नी की जा रही की क्यों इसी परिवार को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया | ऑफिशल ने अपना ब्यान देते हुए कहा है की वे इस बात की पुष्टि नी कर सकते की आखिर किसी वजह से यह हमला हुआ है ना ही वे इस परिवार मे किसी भी व्यक्ति का पुलिस मे होने से कोई सम्भन्ध देख पा रहे है | लेकिन उन्होंने ने यह कहा है कि IS का सलाहुद्दीन, मोसुल और दियाला जैसे इलाको मे दबदबा है और इसी वजह से वे यह अनुमान लगा रहे है कि केवल अपना खौफ रखने के लिये उन्होंने हमला किया होगा | ऑफिशल्स के मुताबिक, पहले भी सिर्फ अपना खौफ बरकरार रखने के लोए IS वाले ऐसी जगहों पर हमले कर देते है |