बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक इरफान खान का कुछ दिन पहले निधन हुआ है। उनके निधन के बाद चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड या पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री सब में शोक की लहर देखी जा सकती है। पूरी दुनिया के फैंस इरफान को याद कर रहे है, उनके बारे पोस्ट लिखकर उन्हें सम्मानित कर रहे है। बॉलीवुड और हॉलीवुड के आलावा दुनिया के हर कोने से सेलेब्स ने उनके साथ काम करने, उन्हें जानने और उनके नम्र व्यवहार के बारे में ढेरों बातें बताई।
अब उनकी पत्नी सुतापा ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी है। और सुतापा ने अपनी और इरफान खान की एक फोटो भी शेयर की है। एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है। सुतापा ने कहा है कि मैंने कुछ खोया नहीं है बल्कि हर तरह से पाया है। इस फोटो में इरफान खान मुस्कुराते हुए पोज से रहे है।
इरफान खान ने अपने एक इंटरव्यू में कैंसर के बारे में बात करते हुए पत्नी सुतापा के लिए जीने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि “वो मेरी देखरेख करती है। अगर मैं जी गया, तो उनके लिए ही जीना चाहूंगा। वही एक कारण है जिसकी वजह से मैं यहां रहने चाहता हूं।
इरफान खान के बेटे है बाबिल। बाबिल ने सभी लोगो द्वारा भेजे गए मैसेज और सपोर्ट करने को शुक्रिया अदा किया है। इस बारे में उन्होंने एक पोस्ट लिखी है जिसमे उन्होंने कहा था कि वे अभी इस समय में सभी लोगो के मैसेज का जवाब नहीं दे सकते क्योंकि उनके शब्द अभी उनका साथ नहीं दे रहे है।
2018 में इरफान खान ने इस बात का ऐलान किया था कि उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर है। एक रेयर किस्म का कैंसर होता है। वे इस सिलसिले में इलाज के लिए लंदन जा रहे है। वापस के बाद उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म अंग्रेज़ी मीडियम में काम किया था, जो इस साल मार्च में रिलीज हुए थी। ये उनकी आखिरी फिल्म थी।