आज के समय मे जहा नींद कम और टेक्नोलॉजी मे ध्यान ज़ादा है, आँखों के नीचे नींद ना पूरी होने कि वजह से आँखों के नीचे काले घेरे होना एक आम बात हो गयी है| कई घरेलु नुस्के ऐसे है जिनसे आँखों के नीचे के काले घेरो को ठीक किया जा सकता है|
इसके लिए एलोवेरा, गुलाब जल और गरी के तेल कि ज़रूरत है| पहले एलोवेरा जेल या एलोवेरा के पौधे मे से जेल ko निकल ले|
इस जेल को पानी मे डाल के 5-10 मिनट के लिए रखना दे.. एक कटोरी मे थोड़ा सा गरी का तेल डाले और उसमे गुलाब जल कि कुछ बुँदे डाल के मिला दे|
इसके बाद इस मिश्रण मे पहले बनाये हुए एलोवेरा जेल और पानी के घोल को मिला ले और रुई से गोलाई मे अपने चेहरे के उन हिस्सों पे लगाए जहा आपको निखार चाहिए जैसे आँखों के नीचे आदि|
कुछ दिनों तक इसको लगाने के बाद आपको अपने चेहरे मे फर्क महसूस होने लग जायेगा और क्युकी यह एक घरेलु नुस्खा है इसिलए इसको लगाने से किसी भी प्रकार कि एलर्जी या इन्फेक्शन होने कि सम्भावनाये बिलकुल नहीं होती है| अतः इसको लगाने से आपके चेहरे मे निखार साफ़ झलक जायेगा|