बॉलीवुड में ‘बॉर्डर’ और ‘एलओसी’ जैसी शानदार फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर जेपी दत्ता एक बार फिर से फिल्म ‘पलटन’ लेकर हाजिर हैं. फिल्म में जेपी दत्ता ने 1967 में हुई भारत और चीन की लड़ाई की कहानी को सामने रखा है. इस फिल्म के जरिए जेपी दत्ता 12 साल बाद फिर से निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च आज लॉन्च किया गया है.
फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के भाषण से शुरु होता है और उसके बाद कहानी शुरु होती है. बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर के साथ ही फिल्म में टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद सहित हर्षवर्धन राणे, सिद्धार्थ कपूर और लव सिन्हा भी नजर आ रहे हैं.