भूकंप की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 90 से ज़्यादा हो गई है.चश्मदीदों के मुताबिक 6.9 तीव्रता के इस भयानक भूकंप के कारण कई इमारतें भर-भराकर गिर पड़ी. जिसके बाद से इलाक़े में अफ़रा-तफ़री और डर का माहौल है. बिजली गुल है और फ़ोन लाइनें भी बंद पड़ी हैं.
गिली द्वीप पर फंसे 1,000 से ज़्यादा पर्यटकों को नावों के ज़रिए निकाला गया.भूंकप वाले इलाक़े में रहने वाले लोग अपने घर वापस लौटने से घबरा रहे हैं, ऐसे में उन्हें राहत शिविर मुहैया कराना सहायता समूहों की प्राथमिकता है.