इंडिया मे रिलीज़ होने जा रहा है वीवो का एक और नया फ़ोन Vivo X21, इस फ़ोन का खासियत है इसका ‘इन बिल्ट फिंगरप्रिंट’ यानी की इस फ़ोन की डिस्प्ले स्क्रीन पर कही भी अपना सेट किया हुआ फिंगरप्रिंट लगाने से यह फ़ोन खुल जायेगा|
मई 29 को लॉन्च होने वाली इस फ़ोन की बुकिंग शुरू हो चुकी है| इसका मतलब यह है की जो लोग यह फ़ोन खरीदना चाहते है वो लोग वीवो ऑनलाइन स्टोर पे इस फ़ोन के लॉन्च होने से पहले ही 2000 रूपये की राशी जमा करवा के इसको अपने लिए बुक कर सकते है|
वीवो की कम्पनी ने यह भी बताया है की जल्दी ही वे लोग अपने इस नये फ़ोन को फ्लिपकार्ट ऐप के साथ सेल पे लाएंगे यानि जल्दी ही वीवो का यह नया फ़ोन फ्लिपकार्ट द्वारा उपभोग्ताओ तक पहुंचेगा |
इस फ़ोन मे 6.28 इंच की फुल एच डी डिस्प्ले है और स्नैपड्रगन 660 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 512 GPU के साथ 6GB रैम और 64GB /128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है| इसमें
3200 mAH की बैटरी के साथ ड्यूल रेयर कैमरा भी है|
इस फ़ोन से हर वो नया फीचर उपभोग्ताओ को मिल रहा है जिसकी आज के दौर मे मांग है |