Riporting by ravi kumar

ब्रेकिंग………मुहर्रम के अवसर पर विधि- व्यवस्था को लेकर डीएम फूल एक्शन में ………………..आसामाजिक एवम उपद्रवी तत्वों की अब खैर नही…………….
लगभग आधी रात में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा वरीय पदाधिकारियो के साथ शहर के कई संवेदनशील स्थानो को ले रही जायजा। मुरलिया चक, मधुबन, गौशाला, जानकी मंदिर चौक, आजाद चौक, मेहसौल चौक किरण चौक आदि कई स्थानों पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने लिया जायजा।गौरतलब हो कि अपने पदस्थापन के दिन से ही विधिव्यवस्था डीएम की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। अपने भ्रमण के क्रम में डीएम ने आम लोगो से बात कर विधिव्यवस्था से लेकर कई मुद्दों पर लिया फीड बैक।उपस्थित पदाधिकारियो को भी दिए कई निर्देश।एडीएम मुकेश कुमार,एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता,एसडीपीओ वीर धीरेंद्र आदि पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद।