Friday, June 2, 2023
Home बिज़नेस  आसान हो कारोबार, व्यापारियों के लिए सरकार ने शुरू की ये सुविधाएं

 आसान हो कारोबार, व्यापारियों के लिए सरकार ने शुरू की ये सुविधाएं



देश में कारोबार करने के लिए बेहतर महौल तैयार करने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक और अहम कदम उठाया है. इसके लिए सरकार ने कई सुविधाएं शुरू की हैं।

देश में कारोबार करने के लिए बेहतर महौल तैयार करने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक और अहम कदम उठाया है. इसके लिए सरकार ने कई सुविधाएं शुरू की हैं. जहां पर कारोबारी जीएसटी रजिस्ट्रेशन, बिजली कनेक्शन और नाम तय करने की सुविधा समेत अन्य चीजों का फायदा उठा सकते हैं।

खास तौर से दिल्ली और मुंबई क्षेत्र में कारोबार शुरू करने पर ऑनलाइन बिजली कनेक्शन की भी सुविधा शुरू कर दी है. यहां के कारोबारियों को 15 दिन के अंदर एप्लीकेशन के बाद बिजली कनेक्शन मिल जाएगा।

अब 10 लाख रुपये तक की ऑथराइज्ड कैपिटल वाली कंपनी से कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय ने ऑथराइज्ड कैपिटल फीस नहीं लेने का फैसला किया है. कारोबारी को कंपनी के इनकॉरपोरेशन के लिए किसी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी. इसके साथ ही अब एक दिन के अंदर कंपनी बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इसके अलावा कारोबारी अब वेब बेस्ड सर्विस रन (RUN) की मदद से इनकॉरपोरेशन के समय कंपनी का यूनीक नाम भी रिजर्व कर सकेंगे. इसके साथ ही पैन, टैन और डीआईएन लेने के लिए एक एप्ल‍िकेशन का फॉर्मेट तैयार किया गया है. इन सबके लिए कारोबारी को अलग-अलग फॉर्म नहीं भरने होंगे।

इसी तरह कंपनी के कंस्ट्रक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए परमीशन का तरीका भी आसान कर दिया गया है. जल्द बिल्डिंग अप्रूवल हो इसके लिए उसे रिस्क बेस्ड क्लासिफिकेशन कैटेगरी में डाल दिया गया है. इसके साथ ही सिंगल फॉर्म और ज्वाइंट इंस्पेक्शन की भी सुविधा शुरू की गई है।

3 दिन में कारोबारियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा. इसके साथ ही हर महीने सिर्फ रिटर्न जीएसटीआर-1 और जीएसटीआर-3बी फाइल करनी होगी. 250 करोड़ रुपये तक टर्नओवर वाली कारोबारियों को कॉरपोरेट टैक्स 30 फीसदी की जगह 25 फीसदी देना होगा।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments