जाले:( आर सी सी)रेवढा क्रिकेट कप,आर सी सी द्वारा आयोजीत टेनिस बॉल क्रिकेट कप 2019-20 का फाइनल मैच निशु एलेवन बरदाहा और धमाका एलेवन मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया
निशु एलेवन के कप्तान शादाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया 16.2ओवर में101 रन बनाकर धमाका एलेवन ऑल आउट हो गई, जिसमे कमाल 23,राहुल 22,रवि 22 रन
का योगदान दिया ,
निशु एलेवन तरफ से अज़हर और गोलू ने 3,3विकेट चटकाए।
निशु एलेवन 102रनों का पीछा सिर्फ 15.2 ओवर में राहुल 32 ,सन्नी 22 रनों के बदौलत बनाकर फाइनल की ट्रॉफी आसानी के साथ जीत गई
मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार विजेता टीम के चंदन को श्री मिथलेश प्रसाद ग्राम के मुखिया जी के हाथों ट्रॉफी दिया गया,
मैन ऑफ द सिरीज रवि को साइकिल औऱ ट्रॉफी संजय जी एवम आसिफ जमाल के हाथों दिया गया,बेस्ट बॉलर मुजफरपुर के राहुल को ,बेस्ट बल्लेबाज़ उप विजेता टीम के रवि को ,विजेता टीम को ट्रॉफी और 21000 रुपयों जाले के पूर्व विधयाक श्री ऋषि मिश्रा जी के हाथ दिया गया,वही उप विजेता टीम के कप्तान को 11000 रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया
मैच में रेवढा ग्राम के राजा राम पटेल,भोगिन्दर राय,तारीख़ जौहर,आसिफ जमाल,हामिद,एज़ाज़, अबुज़र,नायाब, राहुल,सोनू,शाहनवाज़,जुही, ज़ैद आदि लोग मौजूद थे
कॉमेंट्री की ज़िमेदारी मोसरर्फ सबा, मोहहमद फहद रेवढवी और अमन ने संभाली

