अगले महीने रिलीज़ होने वाली फ़िल्म ‘संजू’ एक बहुत ही चर्चित फ़िल्म है| इसके रिलीज़ से पहले ही इस फ़िल्म ने भीतर सुर्खिया बटोरी है| राजू हिरण निर्देशित इस फ़िल्म मे रणबीर कपूर मुख्य भूमिका मे संजय दत्त का किरदार नी हटे हुए नज़र आएंगे|
ट्रेलर निकलते इस ‘संजू’ और रणबीर कपूर को बहोत सहराया गया था|
लेकिन हालही मे आमिर खान ने एक मीडिया इंटरैक्शन मे ये कहा की उनको इस फ़िल्म मे एक किरदार करने के लिए अप्प्रोच किया गया था जो उन्होंने नहीं किया|
राजू हिरनी के साथ थ्री इडियट्स और पी. के. जैसे फ़िल्म कर चुके आमिर खान को संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का किरदार ऑफर हुआ था लेकिन संजय दत्त के किरदार ने उनको बहुत प्रभावित कर दिया था जिसके कारण वे नहीं चाहते थे की वो बेदिल से कोई किरदार करें|
उन्होंने यह कहते हुए यह भी बताया की वो नी चाहते थे की फ़िल्म की शूटिंग करते समय वे रणबीर कपूर को देख की सोचे के वो यह कैसे करते और इससे वो अपने किरदार मे 100 % भी सदे पाते| इसिलए उन्होंने सुनील दत्त का किरदार करने मे नामंजूरी जताई और अब परेश रावेल द्वारा निभाया जायेगा सुनील दत्त का किरदया|