सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के कटासा बाजार स्थित भरत ज्वेलर्स में चोरो ने एस्बेस्टस काट 30 ग्राम सोने की अर्धनिर्मित जेवर व 2 किलो चांदी की जेवर के अलावे दराज में रखा 5 हजार नगद राशि की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस बाबत दुकान मालिक मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के खंगुराडीह निवासी भरत ठाकुर ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है। जिसमे कहा कि बुधवार को अपनाके दुकान बंद कर वो घर चला गया आज शुक्रवार की दुकान खोलने के अंदर में समान सब बिखरा पड़ा था। वही चोरो ने सेफ को भी तोड़ने का प्रयास किया। पर सेफ नही टूट सका जिसके कारण अंदर रखा सामान सुरक्षित बच गया। घटना कु जानकरीं मिलते ही प्रभारी थाना अध्य्क्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए।
