Riporting by ravi kumar

ब्रेकिंग…..आपसी प्रेम एवम भाईचारे के साथ सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा मुहर्रम पर्व।ऊक्त बातें समाहरणालय में आयोजित शांति समिति की बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों आदि ने एक स्वर में कही।डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सभी को उनके महत्वपूर्ण सुझाव के लिए धन्यवाद दिया और कहा , विधिव्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।सामाजिक सदभाव बिगाड़ने वाला चाहे जो कोई भी हो,वह बख्शा नही जाएगा।इसके पूर्व डीएम ने सबसे पहले अपना परिचय देते हुए,सभी सदस्यों से भी परिचय प्राप्त किया।उन्होंने बारी-बारी से सभी जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों आदि से शांतिपूर्ण एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को लेकर उनके महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त किये,साथ ही जिले में सामाजिक समरसता एवम आपसी प्रेम एवम भाईचारा आदि को लेकर भी व्यापक चर्चा किया। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवम शांति समिति के सदस्यों ने एक स्वर में डीजे पर सख्ती के साथ पूर्ण प्रतिबंध एवम अवैध शराब पर कड़ी नजर रखने का सुझाव दिया। जुलूस के लिए लाइसेंस देने के पहले पूरी पड़ताल करने की बात भी कही। सभी ने कहा कि जिम्मेदार लोगों अथवा समूह को ही लाइसेंस दिया जाए।सभी ने एक स्वर में सामाजिक सदभाव को बिगाड़ने वाले को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही। कई लोगो ने सुझाव दिया कि ताजिया के पूर्व के रूट चार्ट में परिवर्तन नही किया जाए एवम निर्धारित समय एवम रुट के अनुसार ही जुलूस निकले।सभी ने प्रशानिक सतर्कता पर जोर देते हुए कहा कि सभी संवेदनशील स्थानो पर लगातार कड़ी नजर रखी जाय। सभी ने सूचना तंत्र को अधिक से अधिक मजबूत बनाने का सुझाव भी दिया।कुछ सदस्यों ने शांतिपूर्ण एवम सौहाद्रपूर्ण पर्व मनाने को लेकर पंचायत स्तर पर ग्राम सभा की बैठक आयोजित करने का भी सुझाव दिया। इसके उपरांत सभी अनुमण्डल पदाधिकारियो द्वारा जिले में शांति एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए जाने को लेकर उठाये गए कदमो की जानकारी भी दी गयी।डीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों एवम समाजसेवियों को उनके द्वारा सुझाये गए महत्वपूर्ण सुझाव का स्वागत करते हुए धन्यवाद भी दिया गया। डीएम ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि,समाजसेवी एक साथ संवेदनशील गाँवो एवम स्थानो में जाकर लोगो से मिलकर उनमें प्रेम,भाईचारे एवम सौहाद्र हेतू प्रेरित करें। ऊक्त बैठक में विधान परिषद सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर,विधान सभा सदस्य रंजू गीता,अमित कुमार टुन्ना,सुनील कुमार कुशवाहा,एसपी अनिल कुमार,डीडीसी प्रभात कुमार,एडीएम मुकेश कुमार,एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता, विमल शुक्ला, नागेंद्र प्रसाद सिंह,उमेश चंद्र झा,शफीक खां, मो0 जियाउद्दीन खान,तारकेश्वर प्रसाद यादव सहित कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवम समाजसेवी आदि उपस्थित थे।