इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर 30 ने इस साल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) परीक्षा में एक बार फिर सफलता हासिल की है. इस साल इस संस्थान के 26 बच्चों ने सफलता हासिल की है.
रविवार को जेईई के परिणाम घोषित होने के बाद सुपर 30 के संस्थापक और मैथेमैटिक्स आनंद कुमार ने कहा है इस साल सुपर 30 के 26 छात्रों ने सफलता हासिल की है. बता दें, आनंद कुमार की संस्थान का नाम ‘रामानुजन स्कूल ऑफ मैथेमैटिक्स’ है.
आनंद कुमार ने कहा कि यह बच्चों की मेहनत का नतीजा है कि उन्होंने आईआईटी प्रवेश में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा, ‘सफल छात्रों में शामिल बच्चे समाज के उस अंतिम पायदन पर खड़े थे जहां विकास और चमकदमक की पहुंच नहीं है. घोर अभाव और पिछड़ेपन में रहे इन बच्चों की सफलता हासिल कर दिखा दिया कुछ भी मुमकिन है.’