अररिया। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय
कजलेटा में एमडीएम में एक अंडा
के बदले आधा अंडा परोसने से आक्रोशित छात्र
छात्राओं ने सोमवार को विद्यालय परिसर में
प्रदर्शन करते हुए हेडमास्टर मो मसूद
आलम के तबादले की मांग
की। बच्चों का कहना था कि
हेडमास्टर न सिर्फ एमडीएम में
गड़बड़ी करते हैं बल्कि बच्चों
की पिटाई और गाली गलौज
भी करते हैं। शिक्षकों ने
भी एचएम के अशोभनीय
व्यवहार की ¨नदा की है।
प्रधानाध्यापक के लचर व्यवस्था का
इसी से अनुमान लगाया जा सकता है
कि नामांकित बच्चों की संख्या 431
है जबकि उपस्थिति कभी
चालीस तो कभी 45 होता
है। ग्रामीणों ने बताया कि हेडमास्टर
के कार्य प्रणाली की
ग्रामीणों ने बीईओ से
शिकायत भी की लेकिन
कोई कार्रवाई नहीं हुई। बच्चों व
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे
प्रधानाध्यापक के भरोसे उनका शैक्षणिक
भविष्य चौपट हो रहा है।
प्रदर्शनकारी बच्चों ने हेडमास्टर
मसूद आलम को विद्यालय से हटाने
की मांग की है अन्यथा वे
डीएम कार्यालय पहुंचकर एचएम
की सारी पोल खोलने
की बात कही।!!!