आज से शुरू हो गया है श्रावणी मेला कुशेश्वरस्थान में लगने लगी भक्तों की भीड़।
कुशेश्वरस्थान उत्तर बिहार के बाबा नगरी होने के नाते पूरे भारत में प्रसिद्ध है यहां सावन के महीने में भक्तों की काफी भीड़ रहती है, कुशेश्वरस्थान उत्तर बिहार के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है| यहां पड़ोसी देश नेपाल भूटान सहित भारत के कई राज्यों से लोग जलाभिषेक करने आते हैं| न्याय समिति के द्वारा मंदिर परिसर को साफ सुथरा करवाया गया है, सुरक्षा के करीब सभी प्रबंध किये गए हैं | पूरे बाजार में लाइट का प्रबंध करवाया जा रहा है ताकि दूर दराज से आए भक्तों को किसी भी प्रकार का दिक्कत ना हो।