देश में राम मंदिर निर्माण के पर चल रही बहस के बीच आज से सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर अहम सुनवाई शुरू होनी है । राम मंदिर-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर अब फाइनल काउंटडाउन शुरू हो रहा है, जिसपर पूरे देश की नजर है । आज से शुरू हो रही सुनवाई विवादित भूमि को तीन भागों में बांटने वाले 2010 के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर है ।
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई समेत जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस के.एम जोसफ की पीठ इस मामले में दायर अपीलों पर सुनवाई करेगी ।