कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष श्री झा ने प्रधानमंत्री माननीय नरेंद मोदी जी के चार साल की उपलब्धि जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, सुकन्या योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना, बीमा योजना, स्वक्षता योजना सहित अनेक गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं इसे जनजन तक पहुँचाने का आह्वान किया। मंडल अध्यक्ष श्री झा ने “संपर्क फ़ॉर समर्थन” कार्यक्रम के तहत सभी शक्ति केंद्र के प्रमुख लोगों की सूची बनानें, प्रत्येक बूथों पर 50 नए सदस्यों को जोड़ने एवं उन्हें केंद्र सरकार की उपलब्धि वाली पुस्तिका समर्पित की ।श्री झा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए “बूथ जीतो,चुनाव जीतो” का नारा बुलंद करते हुए कहा कि कार्यकर्त्ता ही संगठन के रीढ़ होते है और अपने इन्ही दुर्लभ कार्यकर्ताओं की बदौलत केंद्र में 2019 में पुनः नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर कुट्टी के महंथ श्रीमान महेश कुंअर जी को मंडल अध्यक्ष श्री झा ने पाग चादर एवं माला से सम्मानित किया। इस अवसर पर महंथ सहित कई कबीर पंथियों नें देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के प्रति आस्था प्रकट करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इस मौके पर शक्ति केंद्र प्रमुख गणेश सिंह, मीडिया प्रभारी सुवित पाठक, संजय कुमार सिंह, आदित्य कुमार झा, विस्तारक राम कुमार चौधरी, संतोष ठाकुर, गंगा साह, शोभा कान्त झा, अमरेंद्र सिंह, कपिलदेव महतो, पंकज कुमार झा सहित सैकड़ो महिला कार्यकर्त्ता मौजूद रही ।