कार्यक्रम की उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महममंत्री श्रीमान संजीव साह जी,विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि मणि कान्त झा,योगाचार्य डॉ0 शशिभूषण गुप्ता,शिक्षाविद श्रीमान शशि मोहन चौधरी एवं नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल श्रीमान राम खेलावन मंडल जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।डॉ0 शशिभूषण गुप्ता नें योग शिक्षा,युवा का आचरण जैसे सामाजिक मुद्दे की ओर युवाओं का ध्यान आकृष्ट कराया।जिला महामंत्री संजीव साह एवं मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा ने मोदी सरकार की बेटी बचाओ,वेटी पढ़ाओ,स्वक्षता योजना,सुकन्या योजना,सौभाग्य योजना,आयुष्मान भारत योजना,बाल विवाह एवम दहेज उन्मूलन जैसी सरकार की अनेकों गरीब कल्याणकारी युवाओं को दिए एवं इसको युवाओं को जनजन तक पहुंचाने का आह्वान किया।मंडल अध्यक्ष श्री झा ने प्रखंड में पंचायतवार युवा मंडल गठन का प्रस्ताव दिया जिसे ध्वनिमत निर्णय लिया गया।