आज दिनांक 22 फरवरी को दिल्ली मोड़ स्थित होटल गोविन्दा पैलेस मे दरभंगा लोकसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष हरि सहनी जी के अध्यक्षता मे आहुत की गयी।
बैठक मे आगामी कार्यक्रम के तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सह संगठन महामंत्री माननीय शिवनारायण जी ने आगामी 03 मार्च को पटना के गाँधी मैदान मे एनडीए की संकल्प रैली को सफल बनाने की दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा सभी कार्यकर्ता गाँव गाँव जाकर इस रैली मे सभी लोगों को चलने की अपील करें।इस संकल्प रैली मे दरभंगा लोकसभा से हजारों की संख्या मे लोग भाग लेंगे। आज पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व के साथ खड़ा है और आने वाले चुनाव मे एकबार फिर से मोदी जी के नेतृत्व मे केंद्र मे एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।24 फरवरी को प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के साथ सुना जाएगा। 26 फरवरी को सभी शक्ति केन्द्रों पर कमल ज्योति कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस कार्यक्रम के तहत संध्या 6 बजे से 08 बजे तक एक दीप शहीदों के नाम जलाया जाएगा। 28 फरवरी को हमारा बुथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का दोपहर 12 बजे से सम्बोधन सभी शक्ति केंद्र पर सुना जाएगा। 02 मार्च को सभी विधानसभा मे कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल महारैली आयोजित होगी जिससे भाजपा की संगठनात्मक शक्ति का प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक मे लोकसभा प्रभारी रामकुमार झा,लोकसभा विस्तारक राजेन्द्र मंडल,लोकसभा पालक डाँ रंगनाथ ठाकुर,जिला महामंत्री शिवजी यादव,जिला उपाध्यक्ष डाँ रामचंद्र प्रसाद,विजय चौधरी,वीणा झा,गणेश महथा,प्रदीप ठाकुर,संतोष पासवान,विवेकानंद पासवान,राजेश रंजन,जिला मिडिया प्रभारी मुकुन्द चौधरी,राजू तिवारी,लक्ष्मण झुणझवाला,अंजनी निषाद,मीना झा,धर्मशीला गुप्ता, हेमंत झा,संगीता साह,मनोज कुमार झा मुन्ना,रंजीत झा,एँव विस्तारक उपस्थित थे।