आज तीन बड़ी घटनाओं ने समाचार की सुर्खियां बटोरी। पहली खबर थी जगन्नाथ यात्रा की जिसे पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। जगन्लाथ की विशेष यात्रा पुरी में निकली। अहमदाबाद में राज्य के मुख्यमंत्री रूपाणी ने रथ में झाडू लगाकर रथ को रवाना किया और पूरी श्रद्धा से पूजा अर्चना की। अमित शाह के कथित विवादित बयान को लेकर देश में सियासी जमीन फिर से गर्म गई है। आईएएनएस नामक एक एजेंसी ने यह बताया था कि अमित शाह ने यह बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान उनहोनें एक ब्यान दिया है जिसमें उनका दावा था कि 2019 के चुनाव से पहले वह अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगें। इसी बात पर सफाई देते हुए बीजेपी के प्रभारी रामचंद्र राव ने इस खबर को खारिज किया है। परंतु विपक्षी दल ने इस बात पर खूब बयान बाजी की। एनडीए की सर्मथक शिवसेना ने भी बयानबाजी कर शाह के बयान की निंदा की है। कांग्रेस ने विपक्षी दल पर निशाना साधा और इसे गैर जिम्मेदार नजरिया बताया। विपक्षी दलों का मानना है कि 2019 का चुनाव हिंदु मुस्लमान के विषय पर लड़ा जाएगा। जनता का यह भी मानना है कि शायद ऐसा हो सकता है कि आने वाले अगले कुछ महिनों में सिर्फ हमें निर्माण कार्य के फीते कटते हुए दिखेंगें। प्रधानमंत्री ने रैली कर आज कई योजनाओं को शुरू किया। वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी ने यह बताया कि बीजेपी के कार्यकाल के दौरान वाराणसी ने प्रगाति की है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि परिवारवाद से चलने वाली पार्टी भी साथ आकर गठबंधन कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने पूरवांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास भी किया।