27मई 2018 को होने वाले आईपीएल के महा मुकाबले मे शामिल होने वाली पहली टीम का नाम सामने आ चूका है|
बहोत ही रोमांचक खेल की बाद कल चेन्नई सुपर किंग्स हैदराबाद को हरा के पहुँच गयी फाइनल मे|
मैच कि शुरुवात हुई विकेट से और ऐसा लगा कि चेन्नई से शुरू होते साथ ही बाज़ी अपनी ओर खींच ली है लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने पहले के 6 ओवर मे खेल को न्यूट्रल करने का पूरा प्रयास किया|
लेकिन चेन्नई के गेंदबाज़ो ने खेल का रुख ऐसा पलटा कि हैदराबाद को 20 over मे 139 रन पे रोक लिया| इस आसान दिखने वाले लक्षय को आसानी से पार करने कि उम्मीद चेन्नई से लगायी जा रही थी लेकिन दिक्कत तब हुई जब चेन्नई के बल्लेबाज़ एक के बाद एक अपना विकेट खोई जा रहे थे और हर मैच मे चलने वाले बल्लेबाज़ जैसे वाटसन, रायडू और टीम के कॅप्टन म. एस. धोनी अपना विकेट गवा बैठे| जहा एक ओर विकेट गिरा रहे थे वही फ़क़ डुप्लेसी दूसरी ओर से प्रहार कर रहे थे| 42 गेंदों पर 67 रन बना के फ़क़ डूप्लेसी ने पारी को संभाला और अंत मे उनका साथ देते हुए बेहतरीन पारी खेल के शार्दुल ठाकुर के 5 बॉल पे 15 रन ने चेन्नई बानी आईपीएल 2018 कि पहली फाइनलिस्ट |