(A.j न्यूज़ पटना)
आईजीआईएमएस मेडिकल काॅलेज के सीनियर छात्रों ने 2016 बैच के जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग और मारपीट की। जूनियर छात्रों ने इसकी शिकायत प्राचार्य, निदेशक व थाने में की है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई जिसमें काॅलेज व हॉस्टल बंद करने का निर्णय लिया गया।
छात्रों के बयान दर्ज किए जाएंगे :सीनियर और जूनियर छात्रों को बयान देने के लिए बुलाया गया है। प्राचार्य डॉ. रंजीत गुहा ने तुरंत काॅलेज कैंपस और हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया है, ताकि कैंपस में शांति बनी रहे। स्थिति सामान्य होने पर ही काॅलेज खुलेगा। आरोप है कि स्थानीय युवक भी इस घटना में शामिल थे। कैंपस में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। गुरुवार की सुबह 2016 बैच के छात्रों ने 2013, 2014 और 2015 बैच के छात्रों पर रैगिंग करने का आरोप लगाया है।
स्थानीय युवक भी शामिल:घटना की शरुआत बुधवार रात 9 बजे हुई। गर्ल्स हॉस्टल के सामने छात्रा से एक छात्र बात कर रहा था। इसी बीच सीनियरों ने स्थानीय युवकों को वहां भेजा। कई युवक वहां जाकर टीका-टिप्पणी करने लगे। छात्र ने विरोध किया। इसपर एक युवक ने उसे पीटा। बाद में वह छात्र भी समनपुरा से कुछ लड़कों को लेकर आया। फिर सीनियर व जूनियर में मारपीट हुई। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। कहा कि मामला रैगिंग का है.