छात्र संगठन आइसा की ओर से कल हुए एमएलएसएम कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़-छाड़ के विरोध में आरोपित प्रोफेसर के निलंबन और गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न जगह होते हुए भोगेन्द्र झा चौक तक पहुंचा। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व एमएलएसएम कॉजेल के सचिव विशाल मांझी, मृत्युंजय कुमार और शबाना खातून कर रही थी। भोगेन्द्र झा चौक पर छात्रों की एक सभा हुई।
सभा को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि छात्रों के साथ कॉलेज में छेड़-छाड़ की घटना निंदनीय है। इस धटना ने छात्र-शिक्षक के रिश्ते को एक बार फिर तार – तार कर दिया है और इसी घटना के विरूद्ध आइसा ने प्रतिवाद मार्च के माध्यम से आरोपित शिक्षक को निलंबित करने एवं गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि आइसा छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी के लिए आंदोलन खड़ा करेगी। साथ ही साथ कॉलेज प्रशाशन को चेताते हुए कहा की AISA इस प्रकार की घटनाओं का पुरजोर विरोध करती है , किसी भी सूरत में इस प्रकार की घटनाओं को बख्शा नहीं जायेगा ।