अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और उनकी पत्नी मेहर जेसिया (Mehr Jesia) की 20 साल पुरानी शादी टूट गई है. दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है, और इसका ऐलान उन्होंने एक जॉइंट स्टेटमेंट के जरिये किया है. अर्जुन रामपाल मेहर जेसिया से उम्र में दो साल छोटे थे, और दोनों को बॉलीवुड और मॉडलिंग सर्कल का हॉट कपल माना जाता था. लेकिन लंबे समय से दोनों के रिश्तों में तल्खी की बात सामने आ रही थी. ऐसे कयास भी लगाए जा रहे थे कि जल्द ही दोनों की राहें जुदा हो सकती हैं. आखिरकार अब दोनों ने इस बात का ऐलान कर दिया है.
अर्जुन रामपाल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म ‘प्यार, इश्क और मोहब्बत’ के जरिए की थी. ‘दीवानापन’, ‘आंखें’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘दिल का रिश्ता’ के बाद उन्होंने ‘ओम शांति ओम’, ‘रॉक ऑन’, ‘हाउसफुल’ और ‘राजनीति’ जैसी फिल्मों में सशक्त भूमिका निभाई. पिछले साल फिल्म ‘डेडी’ में नजर आए अर्जुन रामपाल फिलहाल ‘पलटन’ में व्यस्त हैं.
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने इस स्टेंटमेंट में कहा है, “प्यार और शानदार यादों से भरी 20 साल की यात्रा के बाद हमारी राहें अलग हो रही है. हमें लगता है कि अब अलग होने का वक्त आ गया है. हमारे रिश्ते हमेशा मजबूत रहे हैं और आगे भी ऐसा ही होगा. दोनों अपनी नई यात्रा शुरू करने जा रहे हैं.” कपल ने अपने स्टेटमेंट में लोगों से अपील की है कि वह उनकी प्राइवेसी पर खलल न डालें.
अर्जुन रामपाल (45) ने पूर्व मिस इंडिया रहीं मेहर जेसिया (47) से 1998 में शादी की थी. जोड़ी की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी महिका 16 साल की हैं, जबकि मायरा की उम्र 13 साल है. अर्जुन और मेहर के तलाक की खबरें लंबे समय से आ रही थी. साल 2015 में बांद्रा कोर्ट के बाहर स्पॉट होने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में इनके अलगाव की खबरें तेज हुई थीं. हालांकि, अर्जुन ने इसे गलत ठहराया था.