अररिया के जोकीहाट प्रखंड के चैनपुर मसूरिया पंचायत के मसूरिया गांव में मोर वाली मस्जिद के पास रविवार की देर रात दश्मनी से एक व्यक्ति की गुमटी में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। जिसमें दुकान में रखे किराना सहित अन्य सामनो से लगभग डेर लाख की संपत्ति कानुकसान होने का अनुमान है।
घटना की सूचना मिलने पर महलगांव थाना पुलिस ने स्थल पर पहुँचकर मामले की छानबीन की। इस मामले दुकान मालिक शाहिद आलम ने महलगांव थाना में शाहिद आलम ने उसी गांव के चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। इसमें बेलाल, कारें, इब्राहीम व सुभान शामिल हैं। महलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई चलरही थी।