Aj News से राजीव रंजन की रिपोर्ट –
कुर्साकांटा थाना परिसर में शनिवार को भूमिवाद से
संबंधित जनता दरबार लगाया गया।अंचलाधिकारी विजय सिन्हा की अध्यक्षता में हुई जनता दरबार में पांच वादों की सुनवाई हुई। सीओ श्री सिंहा ने बताया कि बखरी-फुलवाड़ी के पूनम देवी पति स्व. बैजू यादव बनाम
मनोज यादव के मामले में धारा 144 का प्रतिवेदन
एसडीएम कोर्ट को भेज दी गई है, वहीं से अग्रेतर कार्रवाई होगी। शंकरपुर के शहाबुद्दीन व दीपचंद यादव के मामले में दीपचंद यादव ने 144 का उल्लंघन किया है, धारा 188 का प्रतिवेदन एसडीएम कोर्ट भेजी गई है। हरिरा के
दीपचंद सिंह व रामानंद सिंह व अन्य ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण किया है, जांच के आदेश दिये गये
हैं। डहुआबाड़ी के उमेरा खातून पिता अलीमुद्दीन व मो.जब्बार का विवाद रैयती भूमि का है। इसमें उभय पक्षों को सक्षम न्यायालय जाने की सलाह दी गई। क्योंकि
जब्बार कई वर्ष पूर्व इस भूमि पर घर बना लिया है। बलचंदा निवासी ओमप्रकाश केशरी व रामू महतो के वाद में रामू महतो बलपूर्वक सरकारी जमीन पर शौचालय निर्माण की तैयारी कर रहे हैं, रोक दिया गया है कार्रवाई होगी। इस अवसर पर पुअनि छोटेलाल चौहान,मुंशी अवध गुप्ता, सरपंच मो.कमरुज्जमा आदि थे।