Aj News से राजीव रंजन की रिपोर्ट –
अररिया। उत्पाद विभाग ने शराब की बड़ी खेप जब्त की है। यह जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक लाल अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही एएसआई राजेश
कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर शराब के दो करोबारी को गिरफ्तार किया गया। जिसमें बमशंकर कुमार पिता दामोदर मेहता घर अमह वार्ड न छह सुपौल और मनोज भगत पिता श्याम बिहारी भगत गांव गम्हरिया, वार्ड तीन, मधेपुरा का रहने वाला है। दोनों आरोपित अररिया शहर के बेरियर चौक बेलवा के पास से कार पर शराब ले जाकर जा रहे थे। यह मिलते ही गाड़ी नंबर बीआर 01 एएन 3461 की जांच की गई जिसमें से 17 कार्टून में 816 पीस टेट्रा पेक के 146.88 लीटर विदेशी शराब और बीपी के 750 एमएल की दो बोतल बरामद की गई। शराब की खेप बंगाल से सुपौल भेजी जा रही थी।