आईपीएल 2018 मे होने वाले सट्टे मे 2 मई को अरबाज़ खान को पूछ ताज के लिए एंटी एक्सटॉरशन सेल के द्वारा बुलाया गया था | 15 मई को जब जलन की गिरफ्तारी हुई थी तब उसे पूछ ताज के बाद अरबाज़ खान का नाम सामने आया | लेकिन अब अरबाज़ खान से पूछ-ताछ करने के बाद बाहर आये है 2 और बॉलीवुड से जुड़े नाम | यह नाम 2 बॉलीवुड के दो निर्माता पराग संघवी और मुराद खेतान का है | अरबाज़ खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे मे एंटी एक्सटॉरशन सेल के सामने यह कबूल किया है की वे सट्टे मे पैसा लगाते थे और 2017 के आईपीएल सीजन मे उन्होंने 2.75 करोड़ भी हरे थे, इन सबके साथ साथ उन्होंने कहा है की आईपीएल के कुछ सीजन से उनको सट्टा लगाने की आदत होगयी थी लेकिन 2017 मे हारने के बाद 2018 मे आईपीएल पे उन्होंने सट्टा नहीं लगाया | यह सब बताते हुए अरबाज़ ने यह भी कबूल किया है की वे जलन को पिछले 6 साल से जानते थे, और इसी पूछ ताज मे उन्होंने इन दोनों बॉलीवुड निर्मातो का नाम सामने लाया है | पुलिस ने कहा है की आगे भी ज़रूरत पढ़ने पर अरबाज़ खान को वापस बुलाया जायेगा |