इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हुई सट्टेबाजी में नाम आने के बाद पुलिस को बयान दर्ज करवाने पहुंचे अरबाज खान ने कई जानकारियां दी हैं, जो अबतक सामने नहीं आई थीं। अरबाज ने पुलिस को बताया कि बुकी सोनू जलान उन्हें ब्लैकमेल किया करता था, जिसकी वजह से उन्हें उसके साथ ‘छोटे-मोटे’ सार्वजनिक कार्यक्रमों में तक हिस्सा लेना पड़ता था। इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने अरबाज द्वारा दिए गए बयान के बारे में बताया है। शर्मा के मुताबिक, अरबाज ने पुलिस को बताया कि सोनू से उनकी मुलाकात सात साल पहले एक दोस्त के जरिए हुई थी। फिर उन्होंने ऐसे ही मजे के लिए छोटा-मोटा सट्टा लगाना शुरू किया था। फिल्मी सितारा होने की वजह से सोनू भी अरबाज की खास इज्जत करता था। उन छोटे-मोटे सट्टे का तो वह उस वक्त हिसाब भी नहीं रखता था।