पिछले महीने ठाणे पुलिस ने आईपीएल में सट्टेबाजी में शामिल होने के लिए ऐक्टर अरबाज खान को समन भेजा था। जब यह पूरी घटना हुई तब सलमान अपनी फिल्म ‘रेस 3’ के प्रमोशन में बिजी थे। तब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान ने इस मुद्दे पर किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया था। हालांकि अब सलमान खान ने पहली बार इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। फिल्मफेयर के साथ बात करते हुए सलमान ने बताया कि अपने भाई अरबाज को सट्टेबाजी के मामले में पुलिस का समन मिलने के बाद उन्हें किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा है।