(Aj न्यूज़, दरभंगा )
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पटना में आगमन पर पक्ष-विपक्ष दोनों की नजर है. वहीं भाजपा उनके स्वागत को लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रही है. इधर मिथिला में अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर भी तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है. मिथिला के नेता स्वागत में कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहते. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालजी ठाकुर ने तो 100 किलो वजन का मखान का माला बनवाया है. साथ ही मिथिला की पहचान में से मिथिला पेंटिंग के चादर और पाग भी उन्हें भेंट करेंगे. वहीं पटना के कार्यक्रम को लेकर बिरौल अनुमंडल के पररी गांव में भाजपाइयों की एक बैठक आहुत की गई. जिसकी अध्यक्षता राजकुमार सहनी ने की. बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि पटना की बैठक में शक्ति केन्द्र प्रभारी, मंडल अध्यक्षों, जिला अध्यक्ष, महामंत्री, जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा पालक, विधायक व पूर्व विधायक के साथ-साथ चुनाव लडेÞ प्रत्याशियों की शतप्रतिशत उपस्थिति के लिए बैठक बुलाई गई थी. उन्होंने कहा कि इस बैठक में उपस्थिति शतप्रतिशत रहेगी. आज की बैठक में शिवजी प्रसाद यादव, मणिकांत मिश्र, राजकुमार सहनी, महावीर सिंह, रामशरण यादव, मणिकांत झा, माधव चौधरी, प्रेम मंडल, प्रफुल चंद्र राय, घनश्याम राय, शशिकांत ठाकुर, राम बालक ठाकुर, सहदेव पासवान सहित प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे।