नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन को अगर विज्ञापनों का शहंशाह कहा जाए तो यह किसी भी तरह से गलत नहीं होगा. अमिताभ (75) स्किन केयर, बेबी केयर, हेयर केयर, कोक से लेकर कई कैटेगरी के प्रोडक्ट का विज्ञापन कर चुके हैं. लेकिन इतने विज्ञापनों के बाद भी बिग बी ने मादक पदार्थों खासकर शराब के प्रचार से हमेशा दूरी बनाए रखी. ऐसे में बिग बी ने खुलासा किया है कि वह शराब या धूम्रपान से संबंधित किसी उत्पाद का प्रचार इसलिए नहीं करते हैं क्योंकि वह खुद भी इनका सेवन नहीं करते हैं।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार यह पूछे जाने पर किसी खास ब्रांड का प्रचार वह किस आधार पर करते हैं तो उन्होंने कहा, ‘अगर उत्पाद को मैं पसंद करता हूं या इस्तेमाल करता हूं, तो मैं उसका प्रचार करूंगा. लेकिन, मैं शराब, धूम्रपान या पान बहार से संबंधित उत्पादों का प्रचार नहीं करता, जिनका मैं सेवन नहीं करता हूं.’ एक बयान में कहा गया कि यहां शुक्रवार को आयोजित हुए क्यूरियस क्रिएटिव अवार्ड्स में अमिताभ को भारत के विज्ञापन और मार्केटिंग की दुनिया में योगदान देने के लिए मास्टर ऑफ क्रिएटिविटी अवार्ड से नवाजा गया।
यह अवार्ड मिलने पर अमिताभ ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं इसका हकदार हूं या नहीं, लेकिन विज्ञापन के क्षेत्र मैंने जो काम किया है, उसे पहचान मिलने पर शानदार महसूस कर रहा हूं.’ बता दें कि अमिताभ ने एक दिन पहले ही करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग की तैयारी शुरू की है. इस फिल्म में अमिताभ, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे और यह तीनों ही कलाकार पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं।