अभिनेता टाइगर श्रॉफ जल्द फिल्म निर्माता लॉरेंस कैसनऑफ की फिल्म में नजर आ सकते हैं। लॉरेंस कैसनऑफ एक हॉलीवुड फिल्म निर्माता है और वह जल्द टाइगर श्रॉफ को लेकर एक बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा कर सकते हैं।
लॉरेंस जल्द ही मुंबई आकर टाइगर श्रॉफ के साथ इस फिल्म को लेकर चर्चा कर सकते हैं इसके पहले भी टाइगर श्रॉफ हॉलीवुड की फिल्म रेंबो का बॉलीवुड वर्जन में काम करने की योजना बना रहे थे जिसके लिए उन्हें हॉलीवुड फिल्म अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने बधाई भी दी थी। टाइगर श्रॉफ कलरीपयट्टू में माहिर है जोकि मार्शल आर्ट का बड़ा फॉर्म है और यह दक्षिण भारत का प्रसिद्ध मार्शल आर्ट है। टाइगर श्रॉफ इसमें पूर्णता निपुण है और इसके चलते उनकी एक्शन करने की क्षमता में दमदार बढ़ोतरी कर पाते हैं। टाइगर श्रॉफ, जैकी और आयशा श्रॉफ के बेटे हैं और बहुत ही कम समय में उन्होंने बहुत ही अच्छा बॉलीवुड में अपनी पकड़ बना ली है। अभी हाल ही में इस बात की घोषणा की गई थी कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में एक एक्शन थ्रिलर बनाई जायेगी, जिसमें पहली बार रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को कास्ट किया गया है। फिल्म यशराज के बैनर तले बनेगी और इसमें इंटरनेशनल स्तर का एक्शन होगा।