अभिनेता और बिग बॉस के रह चुके प्रतियोगी अरमान कोहली आए सुर्खियों मे जब उनकी गर्लफ्रेंड ने करी उनके खिलाफ कंप्लेंट | बिग बॉस मे अरमान का बर्ताव देखने के बाद यह स्पष्ट कहा जा सकता है कि वे गुस्सैल स्वाभाव के थे लेकिन अब उनके गुस्से ने कर दी है हद्दे पार | 2015 से साथ रह रही उनकी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने सांता क्रूज़ पुलिस स्टेशन मे अरमान के खिलाफ मार पीट की रिपोर्ट लिखवाई | उनका कहना है कि यह आम बात से बने बतंगड़ का नतीजा है और पहली बार नहीं है कि अरमान ने उनपर हाथ उठाया हो | जो दिन को याद करते हुए रंधावा ने बताया कि अरमान ने उन्हें उनके बालो से पकड़ लिया और बहुत ही ज़ोर से ज़मीन पर पटका जिससे उन्हें बहुत चोट लगी | वे यह भी बताती है कि तब से अरमान उन्हें बार बार मैसेज करके माफ़ी मांग रहे है और वापस आते ही शादी का आश्वासन दे रहे है लेकिन इस बार रंधावा उन्हें माफ़ करने को तैयार नहीं है | रंधावा को चोट के चलते कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी हॉस्पिटल मे सर्जरी भी करवानी पड़ी | नीरू ने बताया की अरमान उनसे उनके गोवा के घर का किराया मांग रहे थे और उन्होंने कहा की वे बाद मे दे देंगी जिसके बाद अरमान उन्हें गाली देने लगे और मारना शुरू कर दिया |